Events and Activities Details |
Rashtriya Poshan Event organised by Women Cell
Posted on 19/10/2022
आज दिनांक 16.09.2021 को पोषण माह के अंतर्गत महिला एव बाल विकास,विभाग
पंचकुला द्वारा पोषण माह के तहत गवर्मेंट पी. जी. कॉलेज फॉर वीमेन सेक्टर – 14, पंचकुला
में पोषण स्टाफ तथा प्राध्यापक श्रीमती अलका शर्मा के सहयोग से विभिन गतिविधियों का
आयोजन किया गया | कार्यक्रम के तहत पोषण अभियान के अंतर्गत कार्यरत जिला कार्डीनेटर
मीनू द्वारा अनीमिया के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गयी जिसमें तहत अनीमिया के कारण
, लक्षण, उसे रोकने व उससे बचने के उपायों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की
गयी| उनके द्वारा विद्यार्थियो को सुबह का पोषण से भरा नाश्ता, हरी, पत्ते दार सब्जियाँ,
खट्टे,फल जिनसे हमे विटामिन c भरपूर मात्रा में मिलता है की महता के बारे में अवगत
करवाया | किशोरियों को हाईजिन व सैनिटेशन तथा खाने को सही प्रकार से पकाने के तरीको
तथा उनसे मिलने वाले पोषण के बारे में विस्तार से बताया गया | पोषण से मिलने वाले लाभ
को अम्ल में लाने के लिए सभी अध्यापको तथा शिष्यों को प्रोत्सहित किया गया | उन्होंने
बताया कि कैसे हम छोटी – छोटी चीजें जैसे कि गमले ,बोतल या थोड़ीसी जगह में पोषण
वाटिका को बना सकते है I उन्होनें बताया की इस तरह की पोषण वाटिका बनाकर हम अपनी
दैनिक दिनचर्या में ज्यादा से ज्यादा पोषण ले सकते है I पोषण वाटिका में हम पालक ,धनिया
,मैथी , घिया , तोरी की बेल इत्यादी लगा सकते है I इस कार्यक्रम में विद्यार्थियो को जागरूक
किया गया I विद्यार्थियो द्वारा पोषण की रैली निकालकर तथा जोर शोर से नारे लगा कर पोषण
अभियान का प्रचार – प्रसार किया गया I अन्त में पोषण की शपथ ली गयी तथा छात्राओ से
पूर्ण रूप से सहयोग देने का वचन लिया गया की वह अपने तथा परिवार के पोषण का पूर्ण रूप
से ध्यान रखेगे |
|