छात्राएं ओल्ड ऐज होम में बुजुर्गो से मिलीं-
हरियाणा- पंचकुला के राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर-14 में छात्राओं को बुजुर्गो की देखभाल करने के बारे 4-1-2021 बताया गया ।इस दौरान छात्राओं ने कॉलेज के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर लाक्क्षा तंवर के साथ रेड क्रोस वृध्दाश्रम सैक्टर-15 का दौरा कर वहां रह रहे बुजुर्गों के साथ अपने विचार साझा किए। प्राचार्या बबीता वर्मा ने बताया की उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा दा्रा युवाओं में सामुदायिक सेवा और बुजुर्गो के प्रति सम्मान की भावना विकसित करने के उद्देश्य से टैकिंग केयर ओफ ओल्ड ऐज पर्सन योजना आरंभ की है।