| News Details | 
		
			
                                          
                                         
                                        IT Quiz “Techzeal 2025” organized in the college
                                         
                                        Posted on 17/09/2025     
                                         
                                                  
                                        राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, पंचकुला के कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा इन्फोमैथ्स के सहयोग से आई.टी. क्विज़ “टेकज़ील 2025” का आयोजन माननीय प्राचार्या डॉ. खुशीला और संयोजक डॉ. रीमा, डॉ. सीमा, सुश्री अनिता यादव, सुश्री. सपना मलिक के मार्गदर्शन में किया गया। इस प्रतियोगिता में बी.सी.ए. विभाग की 11 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। क्विज़ को कुल चार चरणों में विभाजित किया गया – जनरल आई.टी. राउंड, एपटिट्यूड राउंड, सिग्निफिकेन्स एवं पंचलाइन राउंड, तथा बज़र राउंड। प्रत्येक राउंड ने प्रतिभागियों के ज्ञान, तार्किक क्षमता और त्वरित निर्णय लेने की योग्यता को परखा।                             
                                                                           
                                     |