News Details |
Orientation Program 2025-26
Posted on 07/08/2025
आज दिनांक 5 अगस्त 2025 को राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला में प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम (अभिमुखी कार्यक्रम)का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न शैक्षणिक और ग़ैर - शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी देने के लिए आयोजित किया गया था । कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर ख़ुशीला ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें शुभाशीष दिया तथा अनुशासन और मेहनत का महत्व समझाया ।प्रो. लतेश ने वीमेन सैल की गतिविधियों व
नई शिक्षा नीति के तहत कोर्सेज पर , प्रो. कंचन ने टाइमटेबल ,प्रो. सारिका ने महाविद्यालय में होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियाँ, प्रो. गीता भाटिया ने यूनिवर्सिटी सैल के अंतर्गत भरे जाने वाले परीक्षा फ़ॉर्म, विषय इत्यादि के बारे में समझाया । प्रो. विभा ने साफ-सफाई के महत्व , प्रो. सुदेश खरब मेंटर ग्रुप्स, श्री निर्मल ने लाइब्रेरी का महत्व व उसके कायदे-कानून बताए। प्रो.कविता ने एन एस एस , प्रो. कल्पना ने एन सी सी भारती मैम ने अर्न व्हाइल यु लर्न की स्कीम समझाई। प्रो.तरुणा ने मैग्ज़ीन के बारे मे बताते हुए वैचारिक अभिव्यक्ति का महत्व समझाया। प्रो. कपूर सिंह ने बस पास ,प्रो.लाक्षा ने स्कॉलरशिप व प्रो.गीतांजलि ने पी टी एम के बारे मे समझाया। प्रो.सरिता ने एटेंडेंस , प्रो.मधु मैम ने प्लेसमेंट सैल , प्रो . संगीता ने खेल विभाग की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी । प्रो शिवानी ने लीगल लीटरेसी और इलक्टोरल , प्रो पूजा ने पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में समझाया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ़ तथा छात्राएँ उपस्थित रही ।मंच का संचालन प्रो पूजा
|